गुजरात सरकार का फरमान, स्कूली बच्चे हाजिरी के समय बोलेंगे जय हिंद 

ख़बरें अभी तक।  गुजरात सरकार ने स्कूल के बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उदेश्य से हाजिरी की प्रक्रिया में बदलाव पर विचार किया है। विजय रूपाणी सरकार ने स्कूलों के लिए नया फरमान सुनाया है। राज्य में 9th से 12th तक के छात्रों को अब जय हिंद और जय भारत कहकर अपनी हाजिरी बोलनी होगी।

वहीं इस पर सरकार का कहना है कि इससे स्कूली छात्र और छात्राओं में देश भक्ति की भावना बढ़ेगी। अभी के संबोधनों से बच्चों पर सकारात्मक बदलाव देखने में नहीं मिलता है। शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडास्मा ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था बदलने पर विचार किया जा रहा है। जीसीईआरटी के निदेशक टीएस जोशी ने कहा कि कुछ स्कूलों में इस तरह के प्रयोग हो रहे हैं।