PM मोदी की रैली में होगा काला रंग बैन, चादर, पैंट, शर्ट, कोट, स्वेटर, मफलर, टाई, जूता, मोजा तक बैन

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए झारखंड जिला प्रशासन ने एक कदम उठाया है. प्रशासन ने सभी काले कपड़ों को कार्यक्रम स्थल पर प्रतिबंधित कर दिया है। पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होना है।

पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महंता ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार के काले कपड़े के साथ प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश आम जनता और अधिकारियों दोनों के लिए लागू है।

इतना ही नहीं उन सभी सामानों के नाम तक लिखे गए हैं जिन्हें खास तौर से नहीं लाना है। पत्र में लिखा गया है, ‘निर्देशित कर दिया जाए कि माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कार्यक्रम सभा स्थल पर कोई भी कर्मी/लोग काले रंग की पोशाक जैसे-काले रंग की चादर, पैंट, शर्ट, कोट, स्वेटर, मफलर, टाई, जूता, मोजा आदि पहनकर या काले रंग का बैग, पर्स, कपड़ा आदि लेकर सभा स्थल पर न आएं। तथा सभी कर्मी/लोग अपने साथ कोई भी पहचान पत्र अवश्य लाएं।’