मोदी सरकार का नए साल पर जनता को तोहफा, घटे एलपीजी के दाम

ख़बरें अभी तक।  नए साल के आगाज पर मोदी सरकार का आम उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। नए साल में रसोई गैस सिलेंडरों के दाम घट गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 120.50 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 5.91 रुपये की कटौती की है। आईओसी द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार नई दरें एक जनवरी से लागू हो जाएंगी।

नई दरों के अनुसार  सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 500.90 रुपये से घटकर 494.99 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगा। वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 809.50 रुपये से घटकर 689 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगा।

आईओसी ने कहा दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम 120.50 रुपये घट गया है और नई दर एक जनवरी  2019 से लागू हो जाएगी।