पैरोल पर बाहर आये अजय चौटाला ने जेजपी की पहली सदस्यता ली

ख़बरें अभी तक। जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद डॉ. अजय सिंह चौटाला जेल से बाहर आ गए है। उन्हें 14 दिन की पैरोल मिली है जिसके बाद शाम को दिल्ली स्थित 18 जनपथ पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.

वहीं नए साल के मौके पर जननायक जनता पार्टी ने अपना सदस्यता अभियान शुरू किया है. इस मौके पर डॉ अजय सिंह चौटाला ने सदस्यता का पहला फॉर्म भरा और पार्टी के पहले सदस्य बने. वहीं दुष्यंत चौटाला पार्टी के दूसरे सदस्य बने.

इसी दौरान 28 जनवरी को जींद विधानसभा के उप चुनाव घोषित हो जाने से जननायक जनता पार्टी को जींद उपचुनावों में अपनी ताकत और मजबूती दिखाने का मौका भी है, जिससे नए साल पर सियासत का पारा गर्म करने का मौका अजय को मिला गया है.