हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के इक्डोल संस्थान को मिली मान्यता

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के दूरवर्ती शिक्षा संस्थान इक्डोल की मान्यता बहाल हो गई है। अब प्रदेश के हजारों छात्र पहले की तरह इस संस्थान से स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा विषयों में पढ़ाई कर पाएंगे। यूजीसी की ओर से मान्यता बहाल करने को लेकर सर्कुलर भी विवि प्रशासन को मिल गया है। विवि प्रशासन का कहना है कि यूजीसी से इस बारे में अधिसूचना मिल गई है।

इक्डोल में पहले की तरह संस्थान में तीन स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्स चलते रहेंगे। नए साल से छात्र इक्डोल से पढ़ाई कर सकेंगे। इस बार मान्यता रद्द होने से छात्र परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। इक्डोल से हर साल हजारों छात्र यूजी और पीजी की परीक्षाएं देते हैं।

कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने संस्थान की मान्यता बहाल होने पर खुशी जताई है। विवि प्रशासन यूजीसी से अधिसूचना मिलने के बाद अब मार्च में बैठक कर कोर्स पहले की तरह शुरू करवाने की तैयारी कर रहा है। बैठक में फैसला लिया जाएगा कि सिलेबस में बदलाव किया जाना है या नहीं। उधर, यूजीसी ने भी विवि प्रशासन को संस्थान की व्यवस्था में सुधार करने को कहा है ताकि आने वाले समय में इसकी मान्यता पर दोबारा खतरा पैदा न हो।