हरियाणा: चुनाव आयोग ने जींद उपचुनाव के लिए किया तारीख का ऐलान

ख़बरें अभी तक।  चुनाव आयोग ने इनेलो विधायक के निधन के बाद खाली हुई जींद सीट के उप चुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया है, 28 जनवरी को इस चुनाव के लिए मतदान होगा और 31 जनवरी को मतगणना होगी। वही तारिख के एलान के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी एलान कर दिया कि 9 जनवरी तक कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा और कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में जीत हासिल करेगी। तंवर देर शाम रोहतक में एक प्रेसवार्ता में बोल रहे थे।

तंवर ने कहा इस चुनाव को लेकर भाजपा डरी हुई थी, इसलिए यह चुनाव नही करवाया जा रहा था। लेकिन तारीख का एलान होते ही यह तय हो गया है कि भाजपा की हार इस चुनाव में होगी और कांग्रेस पार्टी यह चुनाव जीतेगी। प्रदेश की जनता ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 9 जनवरी तक कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी। जोकि ईमानदार, मेहनती व काम करने वाला होगा। जहां तक इनेलो की बात है तो उनकी तो जमानत जब्त होगी और नई पार्टी का तो कोई वजूद ही नही है।