बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार कादर खान का निधन

ख़बरें अभी तक।  बॉलीवुड के बड़े हास्य कलाकार कादर खान का कनाडा के अस्पताल में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार कादर खान को वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनकी मौत की खबर की पुष्ट‍ि बेटे सरफराज खान ने कर दी है। हालांकि बीते दिनों कादर खान की मौत से जुड़ीं कई अफवाहें आई थीं। सूत्रों की मानें तो सांस लेने में दिक्कत आने के बाद उन्‍हें वेटिंलेटर पर रखा गया था। लेकिन अंतत: वो जिंदगी की जंग हार गये। दिग्‍गज अभिनेता के निधन से बॉलीवुड को गहरा धक्‍का लगा है।

कादर खान का जन्म 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। उन्होंने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने लेखन से लेकर अभिनय तक फिल्मों के लिए अलग अलग तरह के काम किए। कादर खान ने फिल्मी करियर में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। उन्हें नेगेटिव और कॉमेडी दोनों ही रोल्स में पसंद किया गया। पिछले कुछ सालों से अस्वस्थ होने की वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।