हरियाणा: इंद्री में बारहवें  दिन भी जारी रहा किसानों का धरना

ख़बरें अभी तक।  इंद्री में विश्राम गृह में गन्ना संघर्ष समिति द्वारा भादसों शुगर मिल में गन्ने की बकाया करीब 11 करोड रुपए की राशि को पाने के लिए दिया जा रहा धरना आज बारहवें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना किसानो ने  सरकार व मिल मालिक के खिलाफ प्रदर्शन कर की नारेबाजी। किसानो ने सरकार को चेतवानी दी की यदि सरकार व् मिल मालिक ने किसानो के गन्ने की पेमेंट नहीं दी तो किसान उग्र रूप धारण करने पर मजबूर हो जायेगा।

वहीं गन्ना संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामपाल चाल ने कहा कि भाजपा शुगर मिल ने किसानों के गन्ने का करीब 11 करोड का बकाया भुगतान करना है लेकिन उसके द्वारा किसानों का भुगतान न करने के कारण किसानों को धरने पर बैठने पर विवश होना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ना तो मिल मालिक और ना ही सरकार  किसानों की बात सुन रही है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान है।