हिमाचल:  ECHS कार्ड बनाने की तारीख बढ़ी, 31 मार्च तक कर सकते है आवेदन

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिकों के आश्रित ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के लिए 64 केबी के स्मार्ट ईसीएचएस कार्ड 31 मार्च तक बना सकेंगे। विभाग ने कार्ड बनाने की तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। आवेदक ईसीएचएस वेरिफिकेशन एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदनों संबंधी जानकारी ले सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर इसमें कोई गलती पाई जाती है। तो ऐप पर आवेदन का स्टेटस चैक कर लाभार्थी उसे ठीक कर सकते है। विभाग ने इससे पहले लाभार्थियों के 16 केबी और 31 केबी के स्मार्ट ईसीएचएस कार्ड बनाए हैं। 16 केबी वाले कार्डों की वैद्यता 31 मार्च को समाप्त होगी। 32 केबी के कार्ड वर्ष 2024 तक चलेंगे।

वहीं अब विभाग अधिक मेमोरी क्षमता वाले 64 केबी के कार्ड बना रहा है। जो लाभार्थियों की जीवन में करवाई गई इलाज प्रक्रिया और दवाइयों की जानकारी भी रखेगा। कार्ड पर लगी चिप के सहयोग से लाभार्थी पूर्व में करवाए गए इलाज की जानकारी भी ले सकेंगे। लाभार्थी एक जगह से दूसरी जगह इलाज करवाने जाता है। तो चिकित्सक पूर्व में लाभार्थी की ओर से किए गए दवाइयों के कोर्स को देखकर उसका उपचार शुरू कर सकते हैं।