कोहरे में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस को सीएम मनोहर के खास निर्देश

ख़बरें अभी तक। घने कोहरे में हादसो के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए आदेश दिए है. सीएम खट्टर ने पुलिस महानिदेशक बीएस सन्धु के निर्देश पर 25 बिन्दुओ के दिशा-निर्देश जारी हुए.

सीएम ने घने कोहरे को देखते हुए विशेषकर सुबह-शाम को पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है. सीएम ने पुलिस मण्डल, पुलिस जिलों में ACP/DSP स्तर अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए है. जो यातायात सुचारू रखने की निगरानी करेंगे. वहीं राष्ट्रीय-राज्य मार्गों पर इसकी विशेष निगरानी होगी.

वहीं गलत दिशा में वाहन चालन, नशे में वाहन चलाने समेत सभी ट्रैफिक नियमो में लापरवाही बरतने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

बता दें कि क्रासिंग, ब्लाइंड कर्व, ब्लैक स्पाट पर ट्रैफिक पुलिस जवान तैनात होंगे. जिसके लिए ADGP Law & Order मोहम्मद अकील ने पत्र जारी किया है.