2018 उधम सिंह नगर जिले में पिछले 11 महीने में 203 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। जिले की सड़कें लगातार हादसों के कारण खून से सन रही हैं. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल दी है. इस साल 17 थानों और कोतवालियों में 317 सड़क हादसे पंजीकृत किये गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा हादसे जिला मुख्यालय में हुए हैं। जनवरी से 30 नवम्बर 2018 तक जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन मौत की खबरें आ रही हैं. आकड़ों पर नजर डालें तो उधम सिंह नगर जिले में पिछले 11 महीने में 317 सड़क हादसे जिले के 17 थानों, कोतवालियों में पंजीकृत हुए हैं. जिसमें से 188 सड़क हादसे गंभीर, जबकि 129 सड़क हादसे सामान्य हुए हैं. 317 सड़क हादसों में जहां 203 लोगों की मौत हुई है, वहीं 229 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 179 पुरुष और 24 महिलाएं हैं.

आंकड़ों के अनुसार जिले की 17 कोतवाली, थानों में सबसे अधिक हादसे जिला मुख्यालय में हुए हैं. जिनमें पिछले 11 माह में 44 मुकदमे पंजीकृत हुए. इन 44 सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हुई, जबकि 34 लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पन्तनगर थाना है, जहां 37 सड़क हादसों में 26 लोगों की मौत हुई है और 26 लोग घायल हुए हैं. वहीं तीसरे नम्बर पर सितारगंज और खटीमा क्षेत्र रहा. जहां पर सड़क हादसों के 28-28 मामले दर्ज हुए हैं. सितारगंज में 18 तो खटीमा में 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

हादसे मौत घायल

जसपुर- 5 2 10

कुंडा – 20 11 16

काशिपुर – 22 11 14

आईटीआई – 20 11 14

बाजपुर – 24 19 15

केलाखेड़ा – 8 9 3

गदरपुर – 17 14 6

दिनेशपुर – 17 13 8

पन्तनगर – 37 26 26

ट्रांजिट कैम्प – 2 2 0

रुद्रपुर – 44 17 34

किच्छा – 26 17 17

पुलभट्टा – 5 4 3

सितारगंज – 28 18 19

नानकमत्ता – 13 14 14

खटीमा – 28 14 30

झनकइया – 1 1 0

वहीं पुलिस अधिकारी भी मान रहे हैं कि सड़क हादसों में लोगों की मौत के आंकड़े इस बार बढ़ें हैं. उनका कहना है कि पुलिस महकमा लगातार सड़क हादसों को कम करने का प्रयास कर रहा है. सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण धुंध छा जाने से या फिर रफ ड्राइविंग करने से सड़क हादसे हो रहे हैं.