इंटरनेट बैंकिंग की तर्ज पर डाकघरों के ग्राहक भी कर सकेंगे ऑनलाइन लेन-देन

ख़बरें अभी तक। बिलासपुर: बैंकों से टक्कर लेने के लिए अब डाकघरों में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इंटरनेट बैंकिंग की तर्ज पर डाकघरों के ग्राहक भी ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे। इंडिया पोस्ट ने भी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत हिमाचल के डाकघरों में भी हो गई है। ग्राहकों को अब बिना पोस्ट ऑफिस गए जमा निवेश और इससे जुड़े अन्य वित्तीय काम घर बैठे करने की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए ग्राहक को पोस्ट ऑफिस के होम ब्रांच में जाकर आवेदन देना होगा। आवेदन के एक दिन बाद इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होने के बाद मोबाइल पर एक एसएमएस अलर्ट मिलेगा, जिसके बाद ग्राहक नेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

बता दें कि पोस्ट ऑफिस में बचत खाता रखने वाला कोई भी व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठा सकता है। वहीं, नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से ग्राहक किसी दूसरे पीओएसबी अकाउंट होल्डर को फंड भी ट्रांसफर कर सकते है। बचत खाते से अपने आरडी अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आरडी अकाउंट और टर्म डिपोजिट अकाउंट खोल और बंद कर सकते हैं। ग्राहक अपने पीपीएफ अकाउंट से पैसे की निकासी भी कर सकते हैं। प्रधान डाकघर व उपडाकघर में तैनात अधिकारी ग्राहकों को बताएंगे कि वे अपने मोबाइल, लैपटॉप के जरिए कैसे लेन-देन करेंगे। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को अत्याधुनिक किया जा रहा है।