हरियाणा पुलिस में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा, सरपंच की मदद से दुसरे की जगह पेपर दे रहा थे अभ्यार्थी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा सामने आया है. रविवार को आयोजित हुई हरियाणा पुलिस भर्ती की परीक्षा में फर्जी उम्मीदवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद फतेहाबाद पुलिस ने चरखी दादरी जिला के गांव हडोदी से असली परीक्षार्थी को भी अरेस्ट कर लिया है. असली परीक्षार्थी की गिरफ्तारी के बाद मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि फर्जीवाड़े के जरिए सिपाही पद की परीक्षा पास करने के लिए पूरी साजिश हाडोदी गांव के पूर्व सरपंच मनोज कुमार ने रची थी.

पुलिस गिरफ्त में आए असली परीक्षार्थी विक्रम ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि विक्रम के परिवार की मदद से ही मनोज कुमार गांव का सरपंच बना था और विक्रम के परिवार का एहसान चुकाने के लिए सरपंच ने विक्रम की परीक्षा क्लियर करवाने के लिए न केवल फर्जी परीक्षार्थी का इंतजाम किया, बल्कि पूरे फर्जीवाड़े के लिए रुपयों तक की सेटिंग भी खुद मनोज ने ही की.