नोएडा पुलिस के द्वारा खुले में नमाज पर रोक के बाद केंद्रिय मंत्री गिरिराज ने भी दिया नमाज को लेकर बयान

ख़बरें अभी तक। नोएडा पुलिस द्वारा खुले खुले में नमाज पढ़ने को लेकर जारी नोटिस के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. इस कड़ी में केंद्रिय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने के लिए लोग कुछ भी करते हैं, कानून को तोड़ना ही माहौल को खराब करना है. उचित स्थान पर जाकर नमाज पढ़े नहीं तो इससे देश का माहौल खराब होगा.

साथ ही उन्होंने साफ किया कि शासन का प्रतिनिधि नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने पर कार्रवाई होगी. खुले में नमाज पढ़ने को लेकर नोएडा पुलिस और जिला प्रशासन आमने-सामने हैं.

बता दें कि नोएडा सेक्टर- 62 में सार्वजनिक पार्क में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने के उद्देशय से नोएडा पुलिस ने दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया