अब गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच दौड़ेगी मेट्रो, नई लाइन को मिली मंजूरी

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में जल्दी एक और मेट्रो लाइन को हरी झंडी मिलने वाली है. यह लाइन फरीदाबाद से गुड़गांव के बीच शुरु होगी. ये मेट्रो लाईन बनने से लोगों को भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी. इस लाईन पर करीब 6 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जानकारी दी कि जल्द ही फरीदाबाद के बाटा चौक से गुड़गांव के सेक्टर 45 के बीच नई मेट्रो लाइन शुरू हो जायेगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि 30 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाईन पर करीब 6 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इस परियोजना पर केंद्र एवं राज्य सरकार करीब 5900 करोड़ रुपए खर्च होगा. दिल्ली मेट्रो रेल ने इसके लिए  रिपोर्ट तैयार कर ली है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.