उत्तर प्रदेश: मुजफ्फनगर के एक स्कूल में दो छात्र गुटों के बीच झड़प

ख़बरें अभी तक।  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल  में दो छात्र गुटों के बीच झड़प हो गई। मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र स्थित डीएवी स्कूल का है। जहां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें कई राजनीतिक लोग और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्रों द्वारा जहां एक तरफ मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर संघर्ष हो गया।

छात्रों के दोनों गुटों के बीच जमकर लात घुसे और बेल्टें चली काफी देर तक हुए छात्रों के संघर्ष में कई छात्रों को चोटें भी आई है। लड़ाई में घायल हुए छात्र तालिब ने बताया कि उसे पता ही नहीं है कि दूसरे छात्र उसे क्यों पिट रहे थे। तालिब तो स्कूल के कार्क्रम में आया था। जानकारी के मुताबिक घायल छात्र अल्पसंख्यक समाज से है और आरोपी पक्ष बहुसंख्यक समाज से थे। इस पुरे मामले में पुलिस का कहना है की एक स्कूल के कार्यक्रम में दो छात्रों के बिच कुर्शी पर बैठने को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था। शिकायत आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।