23 दिसम्बर को सिरसा के गांव मल्लेकां जाएंगें सीएम मनोहर लाल खट्टर , देंगें कई सौगातें..

 खबरें अभी तक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 23 दिसम्बर को सिरसा के गांव मल्लेकां स्थित अनाजमंडी में विभिन्न विकास योजनाओं की आधारशिला एवं उद्घाटन के पश्चात एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

Image result for pics of  cm khattar

मुख्यमंत्री इस दिन 37 करोड़ 14 लाख 77 हजार रुपये की लागत की 12 विकास योजनाओं की आधारशिला एवं उद्घाटन करेंगे, इनमें 21 करोड़ 50 लाख 50 हजार रुपये की 9 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 15 करोड़ 91 लाख 27 हजार रुपये की 3 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

इन लोकार्पण हेतु तैयार 9 परियोजनाओं में 6 करोड़ 54 लाख 65 हजार की लागत से नवनिर्मित ऐलनाबाद-नोहर रोड़ पर ऐलनाबाद के रेलवे अण्डरब्रिज,2 करोड़ 71 लाख 25 हजार रुपये की लागत से रानियां के 33केवी सब स्टेशन शामिल हैं।

इसके अलावा, एक करोड़ 89 लाख 75 हजार रुपये की लागत से गांव मंगालिया में बने स्वतंत्र केनाल बेस्ड वाटर वक्र्स, एक करोड़ 87 लाख 80 हजार रुपये की लागत से गांव निर्बाण में नए बने स्वतंत्र केनाल बेस्ड वाटर वक्र्स, एक करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपये की लागत से गांव मसीतां के 33 केवी सब स्टेशन, एक करोड़ 33 लाख 40 हजार रुपये की लागत से गांव रायपुर के स्वतंत्र केनाल बेस्ड वाटर वक्र्स, एक करोड़ 31 लाख 14 हजार रुपये की लागत से गांव मल्लेकां के नए बस स्टैंड व एक करोड़ 9 लाख 5 हजार रुपये की लागत से आरडी 0 से 151300-टेल कुमथल माईनर के पुनर्निवेशन का लोकार्पण शामिल हैं।

3 शिलान्यास परियोजनाओं में से 9 करोड़ 57 लाख 8 हजार रुपये की लागत से बनने वाली आरडी 0 से 56800 गिगोरानी डिस्ट्रिब्यूटरी का पुनर्निवेशन, 4 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सैक्टर 19 पी-1 सिरसा में पुलिस थाना भवन व एक करोड़ 75 लाख 19 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सैक्टर 20 पी-2 सिरसा में डे केयर/ सिनियर सिटीजन क्लब का शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री इसके बाद इस दिन सांय 4.10 बजे सिरसा शहर स्थित आयोजित लोकल कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।