अब नहीं चलेगी डॉक्टर्स की लापरवाही और नहीं करना पड़ेगा मरीजों को दिक्कतों का सामना…

खबरें अभी तक। हरियाणा में डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉक्टरों की लापरवाही पर लगाम कसने के लिए काम शुरु कर दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों पर करवाई के लिए कमेटी का गठन किया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह कमेटी एक रिपोर्ट तैयार करेगी और छुट्टी या ड्यूटी पर न आने वाले डाक्टरों को नोटिस भेजेगी।

Image result for pics of anil vij

वहीं कमेटी की तरफसे इसके लिए उन्हें अखबार में तीन नोटिस निकलवाएगी और इसके बावजूद भी अगर कोई ड्यूटी नहीं आएगा तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की इन डाक्टरों की संख्या लगभग 180  के करीब है।