हरियाणा में रोडवेज की बसों में महिला कंडक्टरों की भर्ती, महिलाएं नजर आएगी टिकट काटती

ख़बरें अभी तक।  जींद: हरियाणा रोडवेज की हुई बस कंडक्टरों की भर्ती में महिलाएं भी कंडक्टर बनी है, प्रदेश में पहली बार महिलाएं रोडवेज की बसों में टिकट काटती नजर आएंगीं।  जींद के हैबतपुर की भतेरी देवी एमए बीएड हैं और नेट भी क्वॉलीफाइड हैं, भतेरी देवी जींद से हांसी, जींद से गोहाना, जींद से बरवाला रूट पर कंडक्टर की डयूटी संभाल रही है, भतेरी देवी ने बताया कि वह हिन्दी लेक्चरार बनना चाहती थी लेकिन इस दौरान कंडक्टर की नौकरी निकली तो अप्लाई किया और अब कंडक्टर बनकर काफी खुश हैं, भतेरी देवी का कहना है कि आजकल तो लड़कियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है।

वहीं जींद की ही रहने वाली कविता भी महिला बस कंडक्टर हैं और वह अपनी नई जिम्मेदारी से खुश है, कविता का कहना है कि यह जिम्मेदारी संभालकर बड़ा अच्छा महसूस कर रही है, कविता का कहना है कि लड़कियों को हर फील्ड में आगे आना चाहिए।