पांड्या के थ्रो ने बदला गेम हाशिम आमला को भेजा पोवेलियन

 

खबरें अभी तक।सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम मुश्किलों में फसती जा रही थी. लेकिन तीसरे सेशन में हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया कि दक्षिण अफ्रिका की टीम ने एक के बाद एक तीन विकेट गंवा दिए जिससे भारतीय टीम को एक बार फिर से मैच मे टिके रहने की उम्मिद जाग गई.

 

एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रही थी और दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत स्थिती में थी परन्तु दिन के अंतिम तक भारत अफ्रिका को परेशान करने में कामयाब रहा

 

तीसरे सेशन में हाशिम आमला खूंटे गाड़कर काफी मजबूती से खेल रहे थे जो भारत के लिए एक समस्या बन रहे थे. हाशिम आम्ला का विकेट भारत के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि आमला बिना किसी मुश्किल के भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे उसी बीच 81वे ओवर में हार्दिक पांड्या ने हाशिम आमला को सीधे थ्रो मारकर रन आउट कर दिया आमला उस वक्त 82 रन के स्कोर पर खेल रहे थे इससे भारत ने खुद को एक बार फिर से मैच में बरकरार समझा.

 

पांड्या की गेंद को आमला ने पास मे खेला और रन लेने की कोशिश की लेकिन आमला को पता नहीं था कि वहां पर पांड्या खड़े है जो अपनी तेजी के लिए जाने जाते है इसी बीच पांड्या ने तेजी दिखाते हुए गेंद को अपने हाथ में लिय़ा और विकेट पर थ्रो मार दिया जिससे आमला रन आउट हो गए. आमला ने 153 गेदों में 14 चौकों के साथ 82 रनों की पारी खेली