राहुल ने फिर किया केंद्र सरकार का विरोध

खबरें अभी तक।राहुल गांधी हमेशा से ही केंद्र सरकार की हर नीति का विरोध करते आ रहे है. इस बार भी राहुल गांधी पीछे नहीं हटे और केद्र सरकार की उस नीति के खुलकर विरोध में आ गए है जिसके तहत भारतीयों को काम की तलाश में विदेश जाने के लिए नारंगी पासपोर्ट दिया जाने का फैसला हुआ है.

राहुल गांधी ने इसे भेदभावपूर्वक फैसला बताया.राहुल गांधी के अनुसार पहले सभी तरह के भारतीय पासपोर्ट नीले रंग के होते है. राहुल गांधी ने कहा कि विदेश जाने वाले भारतीय कामगारों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश नहीं होगा.

जानकारी के लिये बता दें कि विदेश मंत्रालय ने इस फैसले की घोषणा पिछले हफ्ते की थी. इसमें पासपोर्ट के आखिरी पन्ने को भी खत्म करने का प्रावधान है जिसमें धारक के पता जैसी तमाम जानकारियां होती है.हालांकि अभी जो नीले रंग के पासपोर्ट जारी किए गए है वो भी वैध रहेंगे और उनको बदलवाया भी जा सकेगा. ये पासपोर्ट उन लोगों के लिए जारी किए जाएगें जिन्होने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की है और वह विदेश काम के लिए जा रहे है. इनमें ज्यादातर खाड़ी देश जाते है.अब उनके लिए संबंधित विभाग से अनुमति का प्रमाणपत्र लेना होगा