अमेरिका में गलती से जारी हुआ मिसाइल अलर्ट लोगों मे फैला देहशत का माहौल

खबरें अभी तक।अमेरिका के हवाई प्रांत में गलती से मिसाइल चेतावनी अलर्ट जारी हो गया जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया हालांकी बाद में अधिकारियों ने इसे गलती से चला हुआ सदेश बताया. इससे लोगों मे देहशत का माहौल पैदा हो गया था.

स्थानीय समय के अनुसार सुबह  करीब आठ बजकर सात मिनट पर सभी लोगों के मोबाइल फोन पर आपातकालीन अलर्ट या मेसेज आया जिसमे लिखा था. ‘’ हवाई में बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा. तत्काल आश्रय स्थल खोज लें. यह ड्रिल नहीं है’’ इस संदेश को पढ़ने के बाद लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया.

इस चेतावनी के 10 मिनट बाद हवाई आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने ट्वीट करते हुए लोगों को सूचित किया.कि हवाई पर कोई मिसाइल खतरा नहीं है. दूसरा आपातकालीन अलर्ट आठ बजकर 45 मिनट पर चलाया गया.

इस अलर्ट में बताया गया कि ‘’हवाई प्रांत पर मिसाइल की कोई चेतावनी या खतरा नहीं है.यह एक गलत चेतावनी थी. इसके बाद अमेरिकी पैसेफिक कमान ने भी अलग से बयान जारी कर इस अलर्ट को गलत बताया और कहा कि हवाई पर कोई मिसाइल खतरा नहीं है. और पहले वाली चेतावनी गलती से जारी हो गई है.