मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए लिया बड़ा फैसला

ख़बरें अभी तक। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। राजस्थान सरकार किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करेगी। राज्य सरकार पर 18 हजार करोड़ रुपए का भार पड़ेगा

बता दें कि काफी समय से किसानों को कर्जा माफी का इंतजार था. वहीं इस बार राहुल गांधी ने चुनावों में घोषणा की थी कि सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. इसी वायदे को पूरा करते हुए राजस्थान सरकार ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की सरकार की तरह किसानों के कर्जमाफी का फैसला लिया.