अमेजॉन पर बिक रहे स्वर्ण मंदिर के कालीन, पायदान, पंजाब के सीएम समेत सिख संगठनो ने जताई आप्पति

ख़बरे अभी तक। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के खिलाफ सिख संगठन ने आप्पति दर्ज की है. असल में इस साइट पर सिखों के आस्था का केंद्र स्वर्ण मंदिर की तस्वीर छपे कालीन औऱ पायदान बिक रहे थे. जिसके बाद से सिख संगठन इस बात को लेकर खासे नाराज हो गए.

एक संगठन ने अमेजॉन को पत्र लिख कर कहा है कि हमे पता है कुछ विक्रेता आपकी साइट पर ऐसे विवादित चीजों को बेच रहे है. ये हमारी संस्कृति और आस्था के खिलाफ है.

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस को लेकर ट्वीट किया है. सीएम ने कहा है कि ये देश भर के सिखों की भावनाओं को आहत करता है. बता दें कि अमेजॉन पर स्वर्ण मंदिर लगी टॉयलेट सीट, कालीन बिक रहे है.