गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा एटीएम फ्रॉड का आरोपी

ख़बरें अभी तक। गुरूग्राम में एटीएम बूथ के अंदर बढ़ रहे एटीएम फ्रॉड के आधा दर्जन मामलों को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. इस आरोपी के पास से दो एसबीआई के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. साथ ही आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर गुरूग्राम पुलिस पूछताछ कर रही हैं कि आखिरी एटीएम फ्रॉड की वारदात को आरोपी कब और कैसै अंजाम देता था. साथ ही अब तक आरोपी से पुलिस आधा दर्जन केसों को सुलझाने में कामयाब रही है.

आरोपी की पहचान हिसार निवासी नरेन्द्र के रूप में हुई हैं. साथ ही पुलिस की अब तक पूछताछ मे पता चला हैं की आरोपी अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम देकर लोगों को लाखों की चपत लगा चूका हैं. ये आरोपी पहले रैकी करता था. किस एटीएम बूथ पर ग्रामीण लोग ज्यादा आते हैं साथ ही नरेन्द्र ऐसे एटीएम को अपना निशाना बनाता था जिस एटीएम पर गार्ड ना हो, ताकि आरोपी आसानी से अपनी वारदात को अंजाम दे सके. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ये भी कबूला हैं कि बुर्जग और महिलाओं को ये अपना शिकार बनाता था क्योंकि कम पढ़े लिखे होने के कारण ये उनको पैसा निकालने के बहाने एटीएम बदली करता था साथ ही पासवार्ड भी नोट कर ऐसे लोगों को लाखों की चपत लगा देता था.