हरियाणा: कल मेयर व पार्षद उम्मीदवारों का खुलेगा पिटारा

ख़बरें अभी तक। 16 दिसम्बर को हुए नगर निगम चुनावों के नतीजे कल जनता के सामने होंगे। इसको लेकर पूरी तैयारी प्रशासन द्वारा कर ली गयी है। यमुनानगर के डीसी गिरीश अरोड़ा ने बताया कि कल होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी है सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। 22 टेबल लगाए गए है। जिनमें 14 राउंड में 70 कर्मचारी लगभग 4 घंटे के अंदर मतगणना करके अंतिम विजय उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। स्ट्रांग रूम के बाहर एक स्क्रीन भी लगाई गई है जिसमे वेब कास्टिंग की जाएगी और बूथ के अनुसार नतीजे बाहर फ़्लैश होंगे। सुरक्षा की तीन लेयर बनाई गई है।

हम आपको बता दें कि 22 वार्डो में 126 पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। वहीं मेयर पद के 12 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 3लाख 2हज़ार 114 मतदाता थे।उनमे से 1लाख 96 हज़ार 921 मत डाले गए और 65.2% प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि इस चुनावी मैदान में सब सब अपनी जीत का दावा कर रहे है। लेकिन किसका दावा कितना सच्चा होगा कौन मेयर की कुर्सी पर बैठेगा और 22 वार्डो के प्रत्याशी कौन होंगे। कल सबके सामने होगा।