धनखड़ बारह खाप की हुई पंचायत, कृषि मंत्री को गांव में ना घुसने की दी धमकी

ख़बरें अभी तक। 2016 में कृषि मंत्री धनखड़ ने रैया गांव की पंचायती जमीन पर रीजनल सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया था. गांव के सरपंच प्रदीप ने इसे स्वीकार कर लिया था. यहां तक कि जहां यह बनना है उस जमीन पर भी सरकार ने कब्जा लेकर पोल गाड़ रखे हैं.

फिर अचानक ग्रामीणों ने पिछले सप्ताह पंचायत करके इसका विरोध किया और जमीन के बदले मुआवजे या नौकरी देने की मांग करने लगे. इसके विरोध में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय द्वारा गांव रैया में धनखड़ बारह की पंचायत हुई. हालांकि पंचायत किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची क्योंकि जमीन पंचायती है और सभी गांव वालों का इसमें हिस्सा है. किसी को मुआवजा और किसी की नौकरी की मांग के कारण कोई समाधान नहीं निकला.

बता दें कि कृषि मंत्री ओपी धनखड़ से मुलाकात के बाद एक और पंचायत करने की बात कहकर पंचायत को खत्म कर दिया गया. कई लोगों द्वारा ये भी कहा गया कि अगर मंत्री उनकी बात नहीं मानेंगे तो सरकार के किसी भी प्रतिनिधि को धनखड़ बारह के किसी भी गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा.