सोनीपत में आयोजित केजरीवाल की रैली में हुआ हंगामा, विरोध में लगे नारे

ख़बरें अभी तक। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनीपत में स्कूल अस्पताल नाम से रैली की जिसमें हंगामा हो गया। हंगामा करने वाले युवकों ने केजरीवाल के विरोध में नारे भी लगाए। हालांकि जैसे ही हंगामा हुआ तो पुलिस ने हंगामा करने वाले युवकों को दबोच लिया और उन्हे दूसरे स्थान पर लेकर गई।

रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा वहीं हंगामा करने वालों को बीजेपी के एजेंट करार दिया। बताया जा रहा है कि रैली में विरोध करने वाले डीटीसी के बर्खास्त कर्मचारी थे जिनमें से दो को पुलिस ने हिरासत में लिया था। अरविंद केजरीवाल ने जब शहीदों को लेकर अपना संबोधन शुरु किया तभी इन लोगों ने खड़े होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में जोरदार नारेबाजी शुरु कर दी।