शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से गंभीर रूप से जले दो बच्चे

खबरें अभी तक। लखीमपुर खीरी के संपूर्ण नगर थाने के क्षेत्र इंडो नेपाल बॉर्डर पर बसे बालपुर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई और लोगों का मजमा गांव में ही रहने वाले मिल्के के घर के सामने इकट्ठा हो गया और जिसने जो पाया उसी में पानी भरकर आग बुझाने में लग गए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घर में सो रहे दो बच्चे गगन 2 वर्ष और सिमरन 4 वर्ष गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए दरअसल गगन और सिमरन के माता पिता मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे और रोज की तरह गगन के पिता मजदूरी के लिए बाहर चले गए थे।

घर में बची उनकी मां रोज की तरह घर का काम करने में व्यस्त थी इसी बीच बल्फ दगने की आवाज आई जिसको गगन की मां ने नजरअंदाज कर दिया बल्ब दगने से शॉर्ट सर्किट हो कर घर में भीषण आग लग गई जिसमें दोनों बच्चे सहित घर का सामान जलकर राख हो गया घटना करीब सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल भिजवाया जहां बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।