चाचा पर फिर हमलावर हुए दिग्विजय चौटाला, इनेलो को बताया खाली दुकान

ख़बरें अभी तक। हरियाणा की राजनीति में चाचा-भतीजों में एक दूसरे पर हमलावर होना लगातार जारी है. कभी अभय चौटाला हमलावर होते हैं तो कभी भतीजे चाचा पर तंज कसते नजर आते हैं. वहीं एक बार फिर कैथल में दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए इनेलो को खाली दुकान करार दिया.

अभय चौटाला के इस्तीफे वाले बयान पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मेरी माताजी नैना चौटाला को उन्होंने नहीं हिसार की जनता ने जिताया है. अगर जनता कहेगी तो ही वो इस्तीफा देंगी. अभय जी के कहने से ना तो नैना चौटाला इस्तीफा देंगी और ना ही दुष्यंत चौटाला.

वहीं इनेलो के सवाल पर दिग्विजय हंसते हुए बोले कि इनेलो तो खाली दुकान हो चुकी है. वो पहले अपने विधायकों को संभाल लें. इनेलो के विधायक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वहीं अभय पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वो सब को कहते फिर रहे हैं जननायक जनता पार्टी की रैली में मत जाओ, हम भी रैली करेंगे. कितने दिन वो लोगों के फाइव स्टार हॉटल्स का खर्चा उठाएंगे.