पानीपत पुलिस पर लगा गंभीर आरोप, कस्टडी में थर्ड डिग्री टॉर्चर से हुई आरोपी की मौत

ख़बरें अभी तक। इसी साल 10 दिसंबर को संतोष ठेकेदार नाम के एक व्यक्ति की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई थी. नांगल खेड़ी के रहने वाले सोनू ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पानीपत पुलिस की सीआईए टीम ने सोनू के जीजा राजेश को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी. जिसके बाद पुलिस ने वहां बुरी तरह टॉर्चर किया है.

जिसके बाद राजेश की रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई है. वहीं उसके हाथ-पैर पर बीड़ी सिगरेट से जलने के निशान भी मिले हैं. राजेश के परिजनों ने इसका कि पुलिस के टॉर्चर की वजह से ही राजेश की मौत हुई है.