राहुल गांधी तय करेंगे कौन होगा छत्तीसगढ़ का सीएम

ख़बरें अभी तक। छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने की संभावना है. कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे वीरवार को रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए हैं. बता दें कि खड़गे के साथ कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी दिल्ली आए हुए है. इनके साथ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद व दुर्ग ग्रामीण सीट से नवनिर्वाचित विधायक ताम्रध्वज साहू भी दिल्ली गए है.

बता दें कि दिल्ली में खड़गे अपनी रिपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपेगें. मुख्यमंत्री कौन होगा इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ लेने की तारीख तय कर दी गई है. नई सरकार 15 दिसंबर को शपथ लेगी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने खुद राहुल गांधी रायपुर पहुंचेंगे. कार्यक्रम का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किया गया है.

बता दें कि कांग्रेस ने रायपुर के एक निजी होटल में बुधवार को विधायक दल की बैठक की. एक निजी होटल में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायकों की राय ली गई. बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे.