रूबैला टिका लगाने के बाद तीन बच्चों की बिगड़ी तबीयत

ख़बरें अभी तक। जौनपुर के शाहगंज के सरकारी अस्पताल में प्राइमरी स्कूल में पढ़ने गये तीन स्कूली बच्चियों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकारी टिकाकरण अभियान में स्कूल के बच्चों को रूबैला टिका लगने के बाद, एक के बाद एक करके तीन बच्चो की हालत गंभीर देख परिजनो ने पास के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने बच्चों की हालत स्थिर होने की बात कही है।

शाहगंज तहसील क्षेत्र सटे जनपद आजमगढ़ जिला के सीमावर्ती सटा गांव पैदापुर (पेनियापुर ) के प्राइमरी स्कूल मे रोज की भांति स्कूल गई तीन बच्चियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा टिकाकरण अभियान मे बच्चों को रूबैला टिका लगाया गया। उसके बाद बच्चे अचेत होकर गिरने लगे, आनन-फानन मे परिजनो ने बच्चों को लेकर शाहगंज के सरकारी अस्पताल मे भर्ती करा दिया है। जहां पर बच्चो का उपचार चल रहा है। वहीं चिकित्सक का कहना है रुबैला टिका लगने से किसी की हालत नहीं बिगड़ सकती खाली पेट टिका लगने के कारण उन्हें गस्ती आ गया होगा।