छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शानदार जीत से कांग्रेसी गदगद

ख़बरें अभी तक। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चाय पर चर्चा तो खूब कराई लेकिन वह अपनी 15 साल की सत्ता को वापस हथिया नहीं पाई। विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत मिला है और रमन सिंह सरकार की छुट्टी हो चुकी है। लेकिन कांग्रेस की इस जीत के असली हीरो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया बने हैं। पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ में कड़ी मेहनत से कांग्रेस को सत्ता दिलाई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के बाद बाराबंकी में पीएल पुनिया के आवास पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया समेत कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी बांटी।

वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पर पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया ने कहा कि जनता ने बीजेपी को करारा झटका दिया है। बीजेपी ने किसानों, नौजवानों और आदिवासियों की उम्मीदों पर पानी फेरा। इसीलिए छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटा दिया। तनुज पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की रैलियों का जनता में असर दिखा और पीएल पुनिया की मेहनत रंग लाई है। जिसके चलते कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है।