मतगणना में धांधली को लेकर छात्रों ने किया हाई वे जाम

खबरें अभी तक। मऊ जनपद के घोसी तहसील क्षेत्र के सर्वोदय पी जी कालेज के छात्र संघ चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर हारे हुवे प्रत्याशियों ने वाराणसी गोरखपुर हाई वे जाम कर दिया। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत की वजह से ये लोग जितने के बाद भी हार गए। जिसके बाद घोसी के एस डी एम छेदीलाल सोनकर ने छात्रों को किसी तरह समझाबुझाकर जाम समाप्त कराया।

सुबह से सर्वोदय पी जी कालेज में छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ। दोपहर दो बजे से छात्र संघ चुनाव का मतगणना प्रारम्भ हुवा लेकिन जैसे ही अध्यक्ष पद पर उद्देश्य पांडेय उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार एवं महामंन्त्री पद पर अतुल शर्मा के नामो की घोषणा हुई हारे हुवे प्रत्याशियों ने कॉलेज में मतगणना का बहिष्कार करते हुवे हाई वे जाम कर दिया। मोके पर मौजूद एस डी एम छेदीलाल सोनकर ने किसी तरह छात्रों को समझकर जाम समाप्त कराया। टैब जाके आवागमन शुरू हो पाया।