हनुमान को दलित बताने वाले बयान के दलितों ने बिजेथुआ महावीर मंदिर पर कब्जा लेने के चस्पाए पोस्टर

ख़बरें अभी तक। राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी के दलित होने संबंधी बयान की आंच उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध बिजेथुआ महावीर मंदिर तक आ पहुंची है। जौनपुर के सूरापुर और सुल्तानपुर के प्रमुख बाजारों में पोस्टर लगाकर दलितों को 11 दिसंबर को बिजेथुआ धाम पहुंच कर मंदिर पर कब्जा करने की अपील की गई है। इससे जहां पुलिस और प्रशासन हैरान है, वहीं सवर्ण समाज में रोष फैल गया है।

जगह-जगह चस्पा किए गए पोस्टरों में बिजेथुआ दलित धाम बनाने, हनुमान मंदिर में ब्राह्मणों के प्रवेश पर रोक लगाने और मंदिर पर कब्जा करने का एलान किया गया है। पोस्टर में महात्मा बुद्ध, डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के साथ प्रेमचंद उर्फ प्रेम की तस्वीर छपी है।