युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका, निकली ऑपन भर्ती

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में 24 से 29 दिसंबर तक सेनाभर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए होने वाले ऑनलाइन पंजीकरण की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. दरअसल, 25 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन की तारीख तय की गई थी. रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद अब भर्ती रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है.

सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर को जनपद चम्पावत के तहसील पाटी एवं लोहाघाट के अभ्यर्थी भर्ती रैली में अपना भाग्य आजमाएंगे. इसके बाद 25 दिसंबर को तहसील चम्पावत, पूर्णागिरि व बाराकोट के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. 26 दिसंबर को जनपद पिथौरागढ़ के तहसील मुनस्यारी, धारचूला, डीडीहाट और देवलथल के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. फिर 27 दिसंबर को तहसील बेरीनाग, गंगोलीहाट, गणाई गंगोली, थल, कनालीछिना और बंगापानी के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी.