हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू

खबरें अभी तक। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से धर्मशाला के तपोवन में दोपहर 2 बजे शुरू होगा. 10 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में सड़क, पानी, बिजली, कानून-व्यवस्था और सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों जैसे मसलों पर गर्माएगा. तबादलों, अवैध खनन, बेरोजगारी जैसे विषयों पर भी सवाल पूछे जाएंगे.

इस दौरान जिन मुददों पर चर्चा होगी, उनमें सड़कों की स्थिति, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, पेयजल आपूर्ति, युवाओं में नशे की प्रवृति और इससे निपटने के उपाय, परिवहन व्यवस्था आदि प्रमुख हैं. वर्तमान सरकार के दूसरे शीतकालीन सत्र में कुल छह बैठकें होंगी. इस दौरान दोनों पक्षों के सदस्यों की ओर से कुल 437 प्रश्न पूछे जाएगें, जिनमें 344 तारांकित और 93 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं.

13 दिसंबर का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस निर्धारित किया गया है. कुल 344 तारांकित प्रश्नों में से 189 प्रश्न ऑनलाइन और 155 ऑफलाइन शामिल हैं.