ताजमहल का दीदार हुआ 5 गुना महंगा, 50 की जगह 250 रुपए होंगे खर्च

खबरें अभी तक। ताजमहल का दीदार अब महंगा हो गया है. आज से ताजमहल में टिकट दर की नई व्यवस्था लागू हो गई है. नई व्यवस्था के तहत अब 50 रुपये की जगह ताजमहल का दीदार करने के लिए घरेलू पर्यटकों को 250 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जबकि विदेशी नागरिकों को अब 1300 रुपये देने होंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से ताजमहल पर भीड़ प्रबंधन के लिए ये नई टिकट व्यवस्था लागू की जा रही है.

बता दें कि अभी तक घरेलू पर्यटक 50 रुपये और विदेशी पर्यटक 1100 रुपये में ताजमहल का दीदार करते थे, लेकिन अब देशी पर्यटकों को 250 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये प्रति टिकट देने होंगे. 200 रुपये का ये शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुम्बद तक जाने के लिए लगाया गया है.

बता दें कि बीते अगस्त महीने में भी आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने ताजमहल परिसर में प्रवेश के लिए लगने वाले एंट्री फीस को बढ़ाया था. उस समय घरेलू पर्यटकों के टिकट में 10 रुपये और विदेश पर्यटकों के टिकट में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

.