गुरुग्राम : निगम की सदर बाजार में सीलिंग को लेकर हंगामा

खबरें अभी तक। गुरुग्राम के सदर बाजार में सीलिंग के लिए पहुंची नगर निगम की टीम के विरोध में शहर के व्यापारी व दुकानदार खुलकर विरोध में खड़े हो गए है और शहर के मुख्य सदर बाजार को बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है । व्यापारियों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है । दरअसल व्यापारियो का आरोप है कि नगर निगम का दस्ता सुबह 5 बजे दुकाने सील करने पहुच गया था जबकि उस समय दुकाने बन्द थी और किसी प्रकार का अतिक्रमण भी नही था बावजूद इसके नगर निगम की टीम जबरन सीलिंग अभियान चलाने पहुची थी ।

बाजार बंद कर बैठे व्यापारियो का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी सीलिंग के नाम पर बाजार के दुकानदारों को प्रताड़ित कर रहे है और पैसा ऐंठ रहे है । सीलिंग के नाम पर दुकानदारों से पैसो की मांग की जाती है जो पैसा दे देता हूं उसे छोड़ दिया जाता है और जो पैसे नही देता उसकी दुकान सील कर दी जाती है । ऐसे में यदि जल्दी उनका समाधान नही किया गया तो बाजार को हमेशा के लिए बन्दकर प्रदर्शन किया जाएगा ।