दिल्ली में 10 दिसंबर को विपक्ष करेगी शक्ति प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी को लगा गहरा धक्का जिससे अब कांग्रेस की वापसी को देखते हुए विपक्ष में खुशी का माहौल है. वहीं विपक्ष बीजेपी के खिलाफ सभी को एकजुट करने की कोशिश में जुट गया है. जिसे लेकर दिल्ली में 10 दिसंबर को विपक्षी दल अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं.

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले विपक्षी दल एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन का मेगा शो करने जा रहे हैं. वहीं 11 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है और इस सत्र के शुरू होने से पहले कांग्रेस विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करने वाली है.

बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन भी शामिल हो सकते हैं. बैठक में 19 दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों की इस बैठक में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए माना जा रहा है कि विपक्षी दल संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार पर हमलावर हो सकते हैं.