चायनीज पेड़ की भारी बिक्री के चलते मिल रही मुंह मांगी कीमत 

खबरें अभी तक। हरदोई में चीन ने इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर शिकंजा कसने के बाद अब चीन द्वारा पेड़-पौधों के माध्यम से भारतीय बाजारों पर कब्जा कर घरों तक अपनी पैठ बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. भारत में इन दिनो लकी बैम्बू नामक चायनीज पेड़ की भारी बिक्री शहर से लेकर गांवों तक में दिख रही है.

पेड़ की कीमत ढाई सौ से तीन सौ रुपये तक वसूली जा रही है. इन पेड़ विक्रेताओं का दावा है कि घर मे इस पेड़ को लगाने से सुख शांति का वास होता है. बुरी नजर, बुरी आत्मा व नेगेटिव ऊर्जा से छुटकारा मिलता है. इस अन्धविश्वास के कारण लोग हाथों-हाथ मुंह मांगी कीमत पर पेड़ खरीद कर अपने घरों में लगा रहे हैं।