जाट आरक्षण आंदोलन में वित्तमंत्री की कोठी जलाने के आरोपी की हुई हत्या, गवाही देने जा रहा था कोर्ट

ख़बरें अभी तक। जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु की कोठी जलाने के मामले में एक आरोपित युवक की किसी ने हत्‍या कर दी। बिजेंद्र नामक के इस युवक पर पत्थर से कई वार कर  हत्या की गई। आरोपित का शव काठमंडी के पुल के पास मिला। बताया जाता है कि वह घर से CBI अदालत में गवाही देने जा रहा था.

बिजेंद्र वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने के मामले में आरोपित था। उसकी इस मामले में पंचकूला सीबीआइ कोर्ट में उसकी पेशी थी। इसलिए वह बुधवार शाम को ही घर से निकल गया था। मगर अगली सुबह उसका शव काठमंडी पुल के नजदीक खून से लथपथ हालत में मिला। उसके सिर पर पत्थर से वार किया था.

बता दें कि अगली सुबह कुछ लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त दस्तावेजों के आरोपित की पहचान हुई