बुलंदशहर हिंसा पर गंभीर हुए सीएम योगी

खबरें अभी तक। बुलंदशहर हिंसा और लखनऊ में भाजपा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात कड़ी नाराजगी जताई. योगी ने कहा कि बुलंदशहर की घटना की पूरी गंभीरता से जांच कर गोकशी में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

ये घटना एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है. लिहाजा गोकशी से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. योगी ने कहा कि अवैध स्लॉटर हाउस संचालित होने पर डीएम-एसपी की सामूहिक जिम्मेदारी होगी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. माना जा रहा है कि बुलंदशहर कांड में एसआइटी की जांच रिपोर्ट आने पर मुख्यमंत्री कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा लखनऊ में भाजपा नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी हत्याकांड में अब तक की गई कार्रवाई का भी ब्योरा पूछा. उन्होंने प्रत्यूष मणि के परिवारजनों को दस लाख रुपये आर्थिक सहायता दिये जाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है. इसके अलावा बुलंदशहर में हुए बलवे के दौरान मारे गये सुमित के परिवारजनों को भी दस लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की घोषणा की है.