मिड्डे मील का खाना बन रहा लकड़ी और कोयले पर

खबरें अभी तक। सोनभद्र के सरकारी विद्यालयों में मिड्डे मिल के तहत बनने वाला खाना लकड़ी और कोयले पर ही बनाया जा रहा है. सोनभद्र के शक्तिनगर इलाके में जब ‘खबरें अभी तक, ने सरकारी विद्यालयों का हाल जानने पंहुचे. तो सरकार कि ओर से दिए गये गैस सिलेंडर और चूल्हे कई विद्यालयों में तो मिले ही नहीं. और जिन विद्यालयो मे मिले भी तो प्रधानाचार्य की आफिसो में रखा हुआ पाया गया. और कोयले लकड़ी कि इस्तेमाल कर विद्यार्थियों के लिए मिड्डे मिल  का भोजन बनाया जा रहा है.

जितने भी विद्यालयों में चेकिंग की गई सभी विद्यालयों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका से बात कि गई तो अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए. गोलमटोल तरीके से बताया गया कि गैस सिलेंडर से रोटी अच्छी नही बन पाती. वहीं जब इस बारे मे मामले को लेकर सोनभद्र के बीएसए से बात की गई. तो स्कूलों के प्रधानाचार्यो कि ओर से की जा रही लापरवाही के बारे में कहा की मामला हमारी जानकारी में है. और इस संबंध में कार्य किया जा रहा है