लगातार 13वें दिन हुई तेल के दामों में गिरावट, पेट्रोल के 21 पैसे तो डीजल 27 पैसे टूटा

ख़बरें अभी तक। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 13वें दिन गिरावट हुई है. लेकिन अब ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की.  दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 27 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 29 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव 71.72 रुपये, 73.75 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें 66.29 रुपये, 68.12 रुपये, 69.48 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.