फूड प्वाइजनिंग की घटना को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत का बयान

खबरें अभी तक। बागेश्वर में फूड पॉइजनिंग की घटना को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा की घटना को स्थानीय लोगों ने गम्भीरता से नहीं लिया। मुझे जैसे जानकारी मिली हमने ठोस कदम उठाए। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां ऐसी हैं कि हम जितनी जल्दी कार्रवाई करें उतनी जल्दी चीजे सही नहीं हो सकती हैं।

हमने जल्दी से कदम उठाए मैन अपना हेलीकाप्टर भेजा एक और हेलीकाप्टर मुहैया कराया और यही वजह है कि हमने करीब 43 लोगों को बचा लिया। सीएम ने कहा कि मैं खुद बीमार लोगों से मिला हूं। दिन की शादी थी और लोगों ने खाना खाया लोग रात तक समझ नहीं पाए कि उसमें पोइजन है। जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर भेजे गए।

सीएम रावत ने कहा कि हमारे अस्पताल इतनी कैपेसिटी के नहीं हैं। हमने इसके बावजूद बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई। सीएम रावत ने कहा कि हमने पिछले महीने ही 50 डॉक्टरों की नियुक्ति की। हमारे पास अभी भी 75 प्रतिशत ही डॉक्टर मौजूद हैं।