13 दिसंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह का होगा आयोजन

खबरें अभी तक। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में मनाया जाएगा जिसमें देश-विदेश के साधु संत कई प्रदेशों के राज्यपाल केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित अन्य विद्वान भाग लेंगे।

यमुनानगर में  महामंडलेश्वर 1008 स्वामी ज्ञानानंद जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की कार्यक्रमों की शुरुआत 13 दिसंबर को होगी जबकि समापन 18 दिसंबर को होगा । जिसमें केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज महाआरती में भाग लेंगी। विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, श्री श्री रविशंकर, सुधांशु जी महाराज ,साध्वी ऋतंभरा सहित अन्य साधु-संत भाग लेंगे ।

इस दौरान 18000 युवाओं द्वारा गीता जयंती का सामूहिक पाठ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य देशों में भी गीता जयंती समारोह मनाए जाने लगे हैं। मॉरिशस में हरियाणा सरकार द्वारा वहां की सरकार के साथ मिलकर गीता जयंती समारोह मनाया जाएगा। इसके अलावा ब्रिटेन में भी 1 दिन का गीता जयंती समारोह मनाया जाएगा