1 दिसंबर से कुरूक्षेत्र से हरियाणा अधिकार यात्रा निकालेगी इनेलो

ख़बरें अभी तक। इनेलो 1 दिंसबर से हरियाणा के कुरूक्षेत्र से हरियाणा अधिकार यात्रा निकालेगी जिसके लिए इनेलो ने एक बस भी तैयार करवा ली है। बस में अनेक प्रकार की आधुनिक सुविधाएं है। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने अपने साथियों सहित बस का निरीक्षण किया। अभय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी यात्रा तब तक चलती रहेगी जब तक सरकार की ओर से एसवाईएल के पानी के लिए कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस, भाजपा व हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला पर भी जमकर निशाना साधा।अभय सिंह चौटाला ने अशोक तंवर व दुष्यंत चौटाला द्वारा एमपी का चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कही सरपंच के चुनाव लड़ने का मन बन जाएं। उन्होंने सीएम मनोहर लाल पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम स्वयं भ्रष्टाचार के मामले में शामिल है जिसकी वीडियो व ऑडियो रिकार्डिंग के माध्यम से सबूतों सहित खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने का दावा करती है लेकिन भाजपा के अनेक मंत्री बिजली चोरी कर रहे है। उन्होंने वित मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू के गांव पर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कैप्टेन अभिमन्यु के स्कूल के बिजली का बिल कितना है वो देखना होगा। उन्होंने कहा कि अगर आज प्रदेश में चुनाव हो जाएं तो भाजपा का एक भी उम्मीद्वार अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगा।उन्होंने कहा कि हरियाणा अधिकार यात्रा के माध्यम से प्रदेश में सरकार की कारगुजारियों को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी व्यापारियों को परेशान कर रही है वे व्यापारियों की लडाई भी लड़ेगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण आंचल के बच्चों को नौकरी मिल सके जिसके लिए वे प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों को 15 फीसदी अंक ज्यादा दिए जाएं जिससे वे शहर में रहने वाले बच्चों की बराबरी कर सके इसके लिए वे विधानसभा में भी बात उठाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम का चुनाव इनेलो अपने सिंबल पर लड़ेगी और उनका गठबंधन इस चुनाव को लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनके उम्मीदवारों की ही जीत होगी।