तेज प्रताप यादव पहुंचे पटना, होगा तलाक का फैसला

ख़बरें अभी तक। कोर्ट में तेजप्रताप यादव के वकील ने लगाई हाजरी, और मीडिया के सवाल पर कहा नो कमेंट्स। तेजप्रताप यादव के वकील अमित खेमका पूरी टीम के साथ पटना पहुंचे। जहां उन्होंने फैमली कोर्ट पटना में हाजरी लगाई। मामले की सुनवाई सेकेंड हाफ में होनी है। तेजप्रताप यादव के वकील अमित खेमका ने मीडिया के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझा। लेकिन बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आखिरकार ये दोनों अभी बच्चे हैं।

आपको बता दें कि आज तेजप्रताप यादव के तलाक मामले की सुनवाई है। इसलिए तेजप्रताप यादव अपने वकील और उनकी टीम के साथ पहुंचे कोर्ट। वहीं अमित खेमका ने पहले मीडिया के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझा। लेकिन बार-बार सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आखिरकार ये दोनों बच्चे हैं। हो सकता है वो पॉलिटिशियन हो, पॉलिटिकल घराने से हों। जो भी हों। लेकिन जहां तक मेट्रिमोनियल का मामला होता है। पूरी तरह से प्राइवेट मामला होता है। इसमें हमे माफ़ कीजिए। जो भी अच्छे से अच्छा हम लोग कर सकेंगे। उसके लिए हम जरूर प्रयत्न करेंगे। हमे पता है। हमे इस बात का अंदाजा है कि ये दो जिंदगियों का सवाल है। जो कुछ भी अच्छा से अच्छा हो सकेगा। हम उनकी हित में करेंगे।